Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने किया मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन

फूड फेस्टिवल, आदिवासी परिधान दर्शन, पाईका नृत्य, डिस्ट्रिक आइकॉन अवॉर्ड, छऊ नृत्य की हुई प्रस्तुति

84

गिरिडीह। लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नगर भवन में मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें फूड फेस्टिवल, दसई डांस, आदिवासी परिधान दर्शन, पाईका नृत्य, डिस्ट्रिक आइकॉन अवॉर्ड, छऊ नृत्य, म्यूजिक बैंड आदि की प्रस्तुति की गई। वहीं गिरिडीह के कलाकारो को प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। महोत्सव का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विधिवत् रूप से किया। इस दौरान समारोह में शामिल हुए लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई।

समारोह के दोरान कलाकारो के द्वारा एक से बढ़कर छउ नृत्य की प्रस्तुति की गई। वहीं फूड फेस्टिवल कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं, जहां जिले भर की पोषण सेविकाओं द्वारा अपने स्वदेशी व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सभी सामान्य प्रेक्षक द्वारा कार्यक्रम का जायजा लिया गया।


महोत्सव को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि वह बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लें ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखी जा सकें। कहा कि साथ ही इस प्लेटफार्म के माध्यम से छुपी हुई है प्रतिभा को भी निखारना है। स्वीप के तहत मेले का भी आयोजन किया गया है। इसमें तरह-तरह झारखंड की परंपरागत व्यंजन का स्वाद लिया गया। कहा कि गिरिडीह मतदान महोत्सव लोकतंत्र की भावना के साथ-साथ झारखंड की धरोहर को भी मनाता है, जिसमें आदिवासी संस्कृति, खानपान और समुदाय पर जोर दिया गया है। बताया कि विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Comments are closed.