सिमरियाधौड़ा में झाड़ियों में पड़ा मिला टेंट मिस्त्री का शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह । मुफ्फसिल थाना क्षेत्र सिमरियादौड़ा में बुधवार की सुबह 33 वर्षीय छोटू दास का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। उसकी काफी बेहरमी से हत्या की गई थी। मृतक के बॉडी पर कई स्थानों में गहरे जख्म के निशान थे। बुधवार की सुबह छोटू दास का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मौके पर मृतक के भाई पप्पू दास ने बताया कि उसका भाई छोटू दास टेंट मिस्त्री था। सोमवार को अपनी पत्नी गुड़िया देवी को अपने घर छोड़कर अपने ससुराल बेंगाबाद के पत्थरोडीह किसी से पैसे लेने के लिए गया था। इसके बाद से कोई कोई पता नहीं चला। वहीं दो दिन बाद बुधवार की सुबह उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला।
इधर पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है क्यांेकि घटनास्थल के पास एक बिजली पोल भी था, जिसमें खून लगे हाथ पोछने के दाग साफ तौर पर दिख रहे थे।
Comments are closed.