गिरिडीह में आयकर विभाग की धमक, आर्यन इंडस्ट्रीज और शैलपुत्री के मालिक के घर और व्यायसायिक प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग की छापेमारी
गिरिडीह। चुनावी माहौल के बीच शुक्रवार की सुबह सुबह गिरिडीह में आयकर विभाग की धमक ने व्यवसायियों की नींद उड़ा दी। आयकर विभाग की टीम ने गिरिडीह के जाने माने व्यवसाई आर्यन इंडस्ट्रीज के मालिक मनीष बरनवाल और शैलपुत्री स्टील प्लांट के मालिक राकेश बरनवाल के घर और व्यायसायिक प्रतिष्ठानों में दबिश दी। आयकर विभाग की कारवाई सुबह छह बजे ही शुरू हुई। अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल हैं। फिलहाल कारवाई अब भी जारी है।
Comments are closed.