Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी पुलिस ने गम्हरियाटांड़ में बरनवाल स्टोर में किया छापेमारी

करीब 10 हजार रूपये का अवैध शराब किया जप्त

571

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गम्हरियाटांड़ स्थित प्रदीप कुमार वर्णवाल के बरनवाल स्टोर में तिसरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से बिक्री के लिए रखा गया अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। इस दौरान 180 एमएल का मैकडिवेल्स 20 पीस, 375 एमएल का मैकडिवेल्स 02 पीस, आइकॉनिक व्हाइट 10 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व 07 पीस करीब 10 हजार रुपये का शराब बरामद किया गया। इस संबंध में तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर यह कार्यवाही की गई। जिसमें बिक्री के लिए काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया। कहा कि अवैध शराब के कारोबार शामिल लोगों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा।

Comments are closed.