Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में एसएसभीएम की टीम बनी उपविजेता

प्रधानाध्यापक ने किया सम्मानित, कहा छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया विद्यालय का नाम रौशन

85

गिरिडीह। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती द्वारा मध्यप्रदेश के हरदा में आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कब्बडी प्रतियोगिता के अंडर 14 में बहनों ने उपविजेता बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि हरदा में पूरे देश से आठ क्षेत्रों से बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। विद्यालय की प्रीति वर्मा की कप्तानी में रिया कुमारी, पूनम कुमारी, सृष्टि कुमारी, स्नेहा कुमारी, श्रेया कुमारी, कोमल कुमारी, अंकिता कुमारी, साक्षी कुमारी एवं पल्लवी कुमारी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। वंदना सभा के दौरान प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कहा कि इसका श्रेय विद्यालय की कोच अनिता कुमारी को जाता है जिसके कुशल नेतृत्व में बहनों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को हराकर फाइनल में 6 अंकों से उपविजेता बनी। विद्यालय परिवार होनहार बहनों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।

Comments are closed.