Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

माले ने जारी की तीन विधानसभा से प्रत्याशियों की लिस्ट, धनवार में राजकुमार देंगे बाबूलाल को टक्कर

1,220

ब्रेकिंग न्यूज: विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे से नाराज भाकपा माले ने इंडी गठबंधन से अलग होने के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में भाकपा माले ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सूची के अनुसार गिरिडीह के राजधनवार विधानसभा सीट से भाजपा के बाबूलाल मरांडी के खिलाफ राजकुमार यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। राजकुमार यादव 2014 में धनवार सीट से भाकपा माले के विधायक रह चुके हैं. वह धनवार सीट से कई बार पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को चुनौती दे चुके हैं।

वहीं निरसा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के खिलाफ एक बार फिर अरूप चटर्जी को टिकट दिया गया है। अरूप चटर्जी 2009 और 2014 में मासस से निरसा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं। जबकि सिंदरी विधानसभा सीट से माले ने चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को उतारा है. सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी से उनका मुकाबला होगा।

sawad sansar

जानकारी के अनुसार भाकपा माले में झारखंड के 11 विधानसभा सीट से प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार सकती है। जिसमें से फिलहाल तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है।

Comments are closed.