Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में खुला भाजपा का चुनावी कार्यालय, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया उद्घाटन

भाजपा ने बनाया झारखण्ड, भाजपा ही संवारेगी इस राज्य को : विजय शर्मा

180

गिरिडीह : झारखण्ड अलग राज्य का निर्माण भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है और भाजपा ही इस राज्य को संवारेगी. गिरिडीह आये छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार शर्मा ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही पार्टी का हर वादा संकल्प और गारंटी बन जाएगा. राज्य में जीत बीजेपी की ही होनी चाहिए, क्योंकि यह पार्टी के हर कार्यकर्ता के स्वाभिमान का सवाल है. विजय शर्मा गिरिडीह के स्वर्ण कॉम्प्लेक्स में बीजेपी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी के पंच प्रण को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. विजय शर्मा और गिरिडीह से पार्टी के प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि निर्भय शाहाबादी गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं और चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने स्वर्ण काम्प्लेक्स में अपना चुनावी कार्यालय बनाया है.

केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाएं कार्यकता : निर्भय शाहाबादी

भाजपा ने बनाया झारखण्ड, भाजपा ही संवारेगी इस राज्य को : विजय शर्मा
भाजपा ने बनाया झारखण्ड, भाजपा ही संवारेगी इस राज्य को : विजय शर्मा

इस मौके पर जोश से लबरेज बीजेपी प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी और एनडीए गठबंधन गिरिडीह विधानसभा के साथ जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सबकी ताकत उनके सीने में भर गई है. इस ताकत को 20 नवंबर को मतदान के दिन उपयोग करके बीजेपी को भारी मतों से विजयी बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर झामुमो सरकार की नाकामियों को बताकर भाजपा के वादों को हर मतदाता को बताने का आह्वान किया. शाहाबादी ने झामुमो सरकार पर अपने कार्यकाल में घोर भ्रष्टाचार, जमीन लूट, महिला उत्पीड़न, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक शोषण और राज्य का विकास बाधित करने का आरोप लगाते हुए व्यवस्था परिवर्तन को बहुत जरूरी बताया.

कार्यक्रम में देर से ही सही, पर पहुंचे दिनेश यादव

भाजपा ने बनाया झारखण्ड, भाजपा ही संवारेगी इस राज्य को : विजय शर्मा
भाजपा ने बनाया झारखण्ड, भाजपा ही संवारेगी इस राज्य को : विजय शर्मा

कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह सीट से बीजेपी के दावेदार रहे दिनेश यादव भी पहुंचे थे. उनके आने से निर्भय शाहाबादी काफी उत्साहित दिखे. दिनेश का स्वागत करते हुए कहा कि अब उनकी ताकत दोगुनी हो गई. पहले बीजेपी प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्रमोहन प्रसाद, मुकेश जालान, संदीप डंगाइच, हरमिंदर सिंह बग्गा, विनीता कुमारी, पूनम प्रकाश समेत पार्टी के अन्य अतिथि और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर पीरटांड क्षेत्र के कई झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा.

 

Comments are closed.