Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

देवघर से रांची जाने के क्रम में गिरिडीह में रुके चीफ जस्टिस रामचन्द्र, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत

लोक अदालत लगाकर लंबित मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

204

गिरिडीह। झारखंड के मुख्य न्यायाधीश रामचंद्र राव देवघर से रांची जाने के क्रम में शनिवार को सर्किट हाउस में रुके। उनके साथ हाई कोर्ट के रजिस्टार समेत परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद पांडेय, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन उंराव, डीएसपी नीरज सिंह, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नुकांत ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान चीफ जस्टिस रामचन्द्र राव ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से न्यायिक कार्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही समय समय पर लोक अदालत का आयोजन कर लंबित मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अपराधियों से जुड़े कई मुद्दों पर बात करते हुए एसपी को भी गंभीर अपराध से जुड़े मामलो के अपराधियों के चार्जशीट समय पर कोर्ट में भिजवाने का निर्देश दिया। जिससे लोगांे को त्वरित न्याय मिल सके।

Comments are closed.