Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोकतंत्र के महापर्व की बजी डुगडुगी, झारखण्ड में 2 चरणों में होगा चुनाव

लोकतंत्र के महापर्व की बजी डुगडुगी, झारखण्ड में 2 चरणों में होगा चुनाव

171

गिरिडीह : झारखण्ड और महाराष्ट्र के साथ-साथ कुछ अन्य राज्यों में मध्यावधि चुनावों की डुगडुगी बज गई है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखण्ड में 2 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. यहाँ 13 नवम्बर और 20 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे. विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

गिरिडीह की बात करें तो गिरिडीह में दूसरे चरण में चुनाव होगा. गिरिडीह, गांडेय, धनवार, बगोदर, जमुआ और डुमरी, इन सभी विधानसभा सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण, यानि 20 नवंबर को मतदान होगा. इन सभी स्थानों पर प्रत्याशी 29 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. 1 नवंबर को नाम वापसी का दिन होगा. 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही ये तय हो जाएगा कि प्रदेश में अगली सरकार किसकी बनेगी.

पिछले विधान सभा चुनाव की बात करें तो पिछली बार झारखण्ड में 5 चरणों में मतदान हुआ था. उसकी तुलना में इस बार सिर्फ दो चरणों में ही चुनाव कराये जा रहे हैं, जो एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य होगा. इस बात का जिक्र मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने प्रेस ब्रीफिंग के दरम्यान भी किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखण्ड के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित हैं, बावजूद इसके चुनाव आयोग यहाँ इस बार मात्र दो चरणों में चुनाव करा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को आयोग प्रतिबद्ध भी है और पूरी तरह से तैयार भी.

Comments are closed.