Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रांची और चाईबासा में एक बार फिर इडी की दबिश, हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर जांच के दायरे में

जल जीवन मिशन में अनियमितता के सिलसिले में मंत्री के भाई सहित उनके करीबियों के करीब 23 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

234

रांची: दुर्गापूजा समाप्त होते ही प्रदेश में एक बार फिर इडी की धमक सुनाई पड़ी है. प्रवर्तन निदेशालय की एक बड़ी टीम नें रांची और चाईबासा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई, उनके निजी सचिव, आईएएस अधिकारी मनीष रंजन सहित कई अन्य करीबियों के करीब 23 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. झारखण्ड में विधान सभा चुनाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है, ऐसे में चुनाव से ठीक पहले इडी की इस कार्रवाई ने प्रदेश की फ़िज़ा में खलबली मचा दी है.

बताया जा रहा है कि सुबह सुबह ही इडी की एक बड़ी टीम मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, उनके बिज़नेस पार्टनर वेदांत खिरवार, मिथिलेश ठाकुर के निजी सचिव हरेन्द्र सिंह, आईएएस अधिकारी मनीष रंजन सहित मंत्री के कई अन्य क़रीबियों के करीब 23 ठिकानों पर पहुँची और ताबड़-तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी.

जल जीवन मिशन में अनियमितता के सिलसिले में मंत्री के भाई सहित उनके करीबियों के करीब 23 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
जल जीवन मिशन में अनियमितता के सिलसिले में मंत्री के भाई सहित उनके करीबियों के करीब 23 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

 

बताया जाता है कि इडी की टीम करीब आधी रात को ही चाईबासा पहुँच गई थी. यहाँ मंत्री के भाई विनय ठाकुर और उनके बिज़नेस पार्टनर वेदांत खिरवार के घर पर कार्रवाई शुरू की.

इधर रांची की बात करें तो यहाँ इंद्रपुरी मेन रोड में एक कारोबारी के घर छापेमारी चल रही है. इसके अलावा एक गैस एजेंसी के मालिक के यहां भी रेड चल रहा है. साथ ही हरिहर सिंह रोड स्थित एक घर में भी छापेमारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार यह मकान एक वरिष्ठ अधिकारी के करीबी रिश्तेदार का है.

आपको बता दें कि यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए घपले से जुड़ी हुई है. बीते दिनों हजारीबाग में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घपले का जिक्र किया था. उन्होंने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर घपला किया जा रहा है.

Comments are closed.