Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को देंगे योजनाओं का उपहार

36

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज झारखंड की धरती पर आगमन होगा। वह विमान से रांची पहुंचकर हेलीकॉप्टर के माध्यम हजारीबाग आएंगे और जन संबोधन कर 79 हजार 156 करोड रुपए की लागत वाली “धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान”, 40 एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन तथा 25 स्कूलों का शिलान्यास करेंगे।

जानकारी के अनुसार “धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” योजना से देश के आदिवासी बहुल गांवों को विकसित करना और जनजातीय आबादी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का यह प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक अहम प्रयास होगा। इस योजना के तहत 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों के ल 2740 ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले लगभग 63000 आदिवासी बहुल गांवों को कवर करेगी और 5 करोड़ से अधिक जनजातीय आबादी को लाभ प्रदान करेगी।

Navbihan

Comments are closed.