गिरिडीह : बंद पड़े घर में लाखों की चोरी, आंख का इलाज कराने दिल्ली गए थे मकान मालिक
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर की घटना, लाखों के जेवरात और नगदी लें उड़े चोर
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में करीब एक सप्ताह से बंद पड़े घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया हैं. आँख का इलाज कराने दिल्ली गए एक रिटायर्ड अधिकारी के घर लाखों रुपए की चोरी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मुफ्फसिल थाना इलाके के पटेलनगर में रहने वाले रामाधीर रिटायर्ड अधिकारी हैं. वे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत थे.
घटना के सन्दर्भ में रामाधीर शर्मा के साला सुमन शर्मा ने बताया कि उनके बहनोई अपनी आँख का इलाज कराने अपने छोटे पुत्र के यहाँ दिल्ली गए हुए हैं. दिल्ली जाने से पहले एक लड़के को उन्होंने अपने घर में सोने की जिम्मेदारी दे दी. जिस लड़के को सोने का जिम्मा दिया गया था सोमवार की शाम वह घर पर आया तो देखा कि दरवाजा खुल नहीं रहा है और घर के अंदर लाइट जल रही है. उसने खबर दी तो सभी लोग पहुंचे और किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि सभी कमरे खुए हुए थे. कमरे के अंदर अलमारी भी खुली हुई थी और करीब 20-25 लाख के जेवरात-नगदी गायब थे. हालाँकि उन्होंने बताया कि घर में कितनी नगदी थी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना से अवर निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस का कहना है कि घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा हैं. जल्दी ही मामले का उद्भेदन होने की आशा है.
Comments are closed.