Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डोभा में डूबने से दो नाबालिगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

511

गिरिडीह। धनवार प्रखंड के घोड़थम्बा ओपी के बासगी गांव से एक किलोमीटर दूर शनिवार दोपहर में हुए दर्दनाक घटना में दो नाबालिगो की मौत डोभा में डूबने से हो गई। मृतकों में बसागी गांव निवासी मोहम्मद सरफराज का 16 वर्षीय बेटा मोहम्मद उमर और बलहरा निवासी मोहम्मद मनिरुद्दीन का 11 वर्षीय बेटा महफूज शामिल है।

घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद घोड़थम्बा ओपी पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान दोनों नाबालिगों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। हालांकि ग्रामीणों के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

sawad sansar

जानकारी में अनुसार बशगी गांव से एक किलोमीटर दूर चुक्रीबार जंगल में 60 फिट का डोभा खोदा गया था। जिसमें दोनो नाबालिगों ने अपना कपड़ा और मोबाइल डोभा के मेढ़ में रखकर नहाने चले गए और नहाने के क्रम में दोनो गहरे पानी में समा गए। लिहाजा, दोनो को अपने बचाव के लिए आवाज लागने तक का भी मौका नहीं मिला। इस दौरान एक घंटे बाद जब कुछ स्थानीय लोग मछली पकड़ने गए, तो देखा की मेढ़ में कपड़ा और मोबाइल रखा हुआ है। कपड़ा और मोबाइल पर नजर जाने के बाद स्थानीय लोग डोभा के भीतर गए, और काफी प्रयास के बाद दोनों का शव बाहर निकाला गया।

इस दौरान जानकारी मिलने ही सफीक अंसारी, मुख्तार अंसारी और मोहम्मद इस्लाम समेत कई लोग वहां पहुंचे और परिजनों को हिम्मत दिया।

Comments are closed.