Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लायंस क्लब ऑफ जागृति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

11 यूनिट किया गया रक्त संग्रह

198

गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति के द्वारा गुरुवार को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब से जुड़े सदस्यों सहित अन्य लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 11 यूनिट रक्त संग्रह किया। मौके पर क्लब की सचिव रागनी प्रकाश, कोषाध्यक्ष मनीषा कपीसवे, पूर्व अध्यक्षा सरिता बरनवाल, लायन अनीता गुप्ता, लायन सुषमा गुप्ता, अरुण नाथ मंडल सहित कई सदस्य मौजूद थे।

इस दौरान क्लब की अध्यक्षा लायन मीना गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में यह रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब की ओर से किया गया है। कहा कि रक्त को कृत्रिम रुप से बनाया नहीं जा सकता है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए हम सबों को ही रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना पड़ेगा। ताकि समय समय पर लोग रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। शालिनी बैसाखियार ने कहा कि रक्तदान महादान है क्योंकि इस दान में कोई भेद भाव नहीं होता। रक्त मानव शरीर कि एक ऐसी रचना है जिसमें कोई जात पात धर्म, अमीरी ग़रीबी नहीं होता, लहू का रंग सिर्फ लाल होता है एवं यह दान जीवन रक्षक दान है।

Comments are closed.