Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखण्ड में प्रचंड बहुमत के साथ लौटेगी एनडीए की सरकार, रालोजपा गठबंधन का अभिन्न हिस्सा : राजकुमार राज

झारखण्ड में प्रचंड बहुमत के साथ लौटेगी एनडीए की सरकार

60

गिरिडीह : प्रदेश की जनता हेमंत सोरेन की सरकार की वादाखिलाफ़ी, सिस्टम में अंदर तक घुस चुके भ्रष्टाचार, मज़लूमों पर हो रहे अत्याचार और व्यवस्था की लालफीताशाही से त्रस्त हो चुकी है और इसने अब सरकार को बदलने का मन बना लिया है. आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है और इस बदलाव को अब कोई रोक नहीं सकता. ये बातें राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने एक प्रेस बयान जारी कर कही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनडीए की लहर चल रही है. पिछले चुनाव में झारखण्ड प्रदेश की जनता ने हेमंत सोरेन के वादों और घोषणाओं पर भरोसा किया और उन्हें प्रदेश की सत्ता सौंपी. पर ये सरकार अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाई. सरकार में शामिल सभी दलों के नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं और अपनी – अपनी तिजोरियां भरने में लगे हैं. सरकार का मुखिया खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल की हवा खा चुका है. अब ज़ब चुनाव का वक्त आया है तो चंद महीनों की लोक लुभावन योजनाओं का जाल फेंक कर जनता को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. पर अब जनता इस सरकार की असलियत जान चुकी है, इसलिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. रालोजपा इस गठबंधन का एक अभिन्न और मज़बूत हिस्सा है और आने वाले दिनों में भाजपा की अगुवाई में रालोजपा के नेता और कार्यकर्ता इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने में महती भूमिका अदा करेंगे.

Comments are closed.