Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

महज एक फीट जमीन के लिए विवाहिता की गई जान

26 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया

58

 

एक विवाहिता की मौत को लेकर उसके मायके वाले ससुराल पक्ष को दोषी ठहरा रहे हैं। यह घटना बिहार के नालंदा की है जहां एक विवाहिता की लाश उसके ही ससुराल में मिली है। ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं, वहीं मायके वालों इसे हत्या करार दे रहे हैं। मृतक महिला के माता-पिता का कहना है कि महज एक फीट जमीन के लिए उनकी 26 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया।

यह सारा मामला तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरपुर गांव का है। मृत महिला की पहचान तरुण बिन्द की पत्नी मंजू कुमारी के रूप में की गई है। मायके वाले भूमि विवाद में ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि पहले हत्या की गई और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए महिला की लाश को लटका दिया गया। देर रात परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। मृतका का भाई अजित बिन्द का कहना है कि भूमि विवाद के कारण देवर और बहुरानी द्वारा अक्सर मारपीट की जाती थी। मात्र एक फीट जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

Comments are closed.