Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राज्यपाल ने रेडक्रॉस में रक्त अधिकोष भवन की रखी आधारशिला

कहा, ब्लड बैंक बनने से गिरिडीह वासियों को होगा लाभ

312

गिरिडीह। गिरिडीह रेडक्रॉस भवन में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक रक्त अधिकोष भवन का बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विधिवत् रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान रेडक्रॉस के अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राज्यपाल का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। वहीं चेयरमेन अरविंद कुमार ने शॉल ओढ़ाकर व सचिव विवेश जालान ने राज्यपाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री गंगवार ने गिरिडीह रेड क्रॉस के कार्याे की सराहना करते हुए शीघ्र ही ब्लड बैंक भवन का निर्माण करने की उम्मीद जताई ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। वहीं चैयरमेन अरविन्द कुमार ने कहा कि गिरिडीह ब्लड बैंक की उपयोगिता को देखते हुए ही रेडक्रॉस परिसर में रेडक्रॉस सोसायटी का अपना ब्लड बैंक का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका फायदा गिरिडीह वासियों को होगा। वहीं सचिव बिवेश जालान ने कहा कि गिरिडीह में रक्त की मांग को देखते हुए ब्लड बैंक की निहायत ही जरूरत थी।

मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, रेडक्रॉस गिरिडीह के उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा, उपसचिव निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ एस के डोकानिया, डॉ विकास लाल, प्रमोद कुमार, राकेश मोदी, विश्वनाथ स्वर्णकार, विकास खेतान, तमन्ना प्रवीण, संजय कुमार, विकास सिन्हा, मनीष गुप्ता, राजीव सिन्हा, मनोज अग्रवाल, अनिल चंद्रवंशी, विकास केडिया, डॉ बीके बनर्जी, डॉ रवि, रितेश सराक, दशरथ शर्मा, रिंकेश कुमार समेत रेडक्रॉस के कई सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.