Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डीजीपी के निर्देश पर गिरिडीह में भी शुरू हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम डीआईजी व एसपी सहित अन्य अधिकारी हुए शामिल ज्यादात्तर जमीन विवाद से जुड़े मामले आए सामने डीआईजी ने जीरो एफआईआर की दी जानकारी, कहा इसमें भी कड़ी कार्रवाई का प्रावधान

319

गिरिडीह। डीजीपी के निर्देश पर मंगलवार को गिरिडीह पुलिस ने भी जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया।  नगर भवन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुवात हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एसडीएम श्रीकांत यशवंत, डीएलएसए सचिव सोनम विश्नोई, एसडीपीओ बिनोद रवानी और डीएसपी अंकिता राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में डीआईजी और एसपी समेत सभी अधिकारी लोगों की परेशानियों और शिकायतें दूर करने के लिए मौजूद थे। लेकिन कार्यक्रम में ज्यादातर मामले सिर्फ जमीन विवाद से हुए सामने आए। मुख्य रूप में गांडेय व ताराटांड़ में जमीन विवाद के सबसे अधिक मामले सामने आए। डीआईजी और एसपी के मौजूदगी में जिन लोगों को शिकायत करने का मौका मिला, वे सिर्फ अपनी जमीन से जुड़े मुद्दे को ही रखा। कुछेक मामले घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद से जुड़ा था। कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक आ रहे जमीन विवाद से जुड़े मामले में डीआईजी ने संबंधित थानेदारों को पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद कारवाई का निर्देश दिया।

इधर झारखंड पुलिस द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि लोगांे की समस्याओं को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 112 है जिसमे ऐसे मामलो की जानकारी लोगो द्वारा पुलिस को दिया जाता है जहां दो समुदाय के बीच माहोल खराब हुआ है, तो यही नेशनल नंबर संबंधित राज्य पुलिस मुख्यालय को ट्रांसफर किया जाता है और राज्य पुलिस द्वारा उस जिले से जुड़े अधिकारी को सूचना दिया जाता है। डीआईजी ने कहा कि इस नम्बर का इस्तेमाल किसी भी राज्य के किसी भी जिले में किसी महिला के साथ हो रहे छेड़खानी से जुड़े मामले में सूचना दिए जाने का नियम है। हर जिले के एसपी को निर्देश है की वो ऐसे गंभीर मामले में त्वरित कारवाई करें। डीआईजी ने कहा कि बीएनएस में संशोधन हुआ है, उसके अनुसार अब जीरो एफआईआर कही से भी दर्ज कराया जा सकता है और इस जीरो एफआईआर में भी कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।

कार्यक्रम को एसपी डॉक्टर विमल कुमार, डीएलएसए के सचिव सोनम विश्नोई ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रीाारी श्याम िकशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.