Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमामो माता मंदिर में मनाया श्रीकृष्णा जन्माष्टमी, भक्तों की जुटी भीड़

जागरण व भव्य भंडारा का हुआ आयोजन

374

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खरखरी पंचायत के जमामो मंदिर के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समाजसेवी निरंजन राय के नेतृत्व में भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया। वहीं शाम से आयोजित भक्ति जागरण और अद्भुत झांकी देख देर रात तक भक्त झूमते रहे।

बता दें की श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी को लेकर जमामो माता मंदिर प्रांगण में भव्य डेकोरेशन और आकर्षक लाइट से साज सज्जा की गई थी। मंदिर परिसर में ही बंगाल और बिहार से आए गायिका फांकरा, गायिका दुर्गा बॉस और बेगूसराय से पल्लवी झा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती की। कलाकारों ने बजरंग बली, दुर्गा आदि की भेष में लोगो को आकर्षित करने वाली नृत्य झांकी की गई।

जमामो माता बिकास समिति के संरक्षक सह समाजसेवी निरंजन राय ने कहा कि जन्माअष्टमी जमामो मंदिर में पिछला साल से मनाया जा रहा है। हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमामो माता विकास समिति का अहम योगदान रहा है। मंदिर में कोई भी प्रोग्राम रखा जाता है तो जमामो माता विकास समिति का सदस्यों का योगदान हमेशा बढ़ चढ़ का रहता है। मौके पर प्रमुख राजकुमार यादव, रामचंद्र यादव, संत कुमार राय, गणपत रावत, हरी यादव, अशोक यादव, कपिल यादव, अनिल यादव, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Comments are closed.