Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Jslps की प्रखंड स्तरीय हुई बैठक।

162

गिरिडीह। पलाश (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सभी संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन एवं सखी मण्डलों के लेखा पुस्तकों को अद्यतन करने हेतु शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिले के सभी प्रखंडों/कल्स्टरों में आयोजित बैठक में संबंधित सामुदायिक समन्वयक/ कैडर/प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किए गए कार्यों की बिंदुवार जांच की जाएगी। इसी कड़ी में सदर प्रखंड के खावा संकुल अंर्तगत संकुल संगठन, ग्राम संगठन एवं सखी मण्डल का लेखा पुस्तक का अद्यतन रिपोर्ट तैयार किया गया। बैठक में बीपीएम नवदीप कुमार, सीसी कविता कुमारी वर्मा,रूमा मरांडी लेखपाल बबीता कुमारी, सचिव संगीता कुमारी, सविता देवी सोनी खान आदि उपस्थित थी।इस संबंध में जेएसएलपीएस के डीपीएम पंकज कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद लेखा पुस्तकों से संबंधित प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को समर्पित किया जाएगा।

Comments are closed.