Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विधायक के शिलान्यास करने के बाद ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

जिप सदस्य प्रतिनिधि ने दी आंदोलन की चेतावनी

300

गिरिडीह। बिरनी प्रखंड के कई गांवों में बगोदर के विधायक विनोद सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया। इस क्रम में गांडो मोड में 1.8 किलोमीटर सड़क का भी शिलान्यास किया गया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। इस संबंध में मध्य भाग जीप सदस्य प्रतिनिधि डॉ. सलीम अंसारी ने कहा कि विधायक द्वारा किए गए इस कार्य से जनता में नाराजगी है। कहा कि शिलान्यास का समय बदलने और जानकारी नहीं देने से साफ जाहिर होता है कि यह जनता को भ्रमित करने का एक प्रयास था। डॉ. सलीम अंसारी ने कहा कि सड़क निर्माण योजना को लेकर पहले से ही विवाद है और विधायक द्वारा योजना के अनुरूप कार्य न करने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर सड़क का निर्माण राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित योजना के अनुसार नहीं किया गया, तो वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और जनता के हक और अधिकार के लिए आंदोलन छेड़ेंगे। डॉ. अंसारी ने मांग की कि योजना के अनुसार थाना रोड से जिला परिषद रोड तक पुल-पुलिया के साथ सड़क निर्माण कराया जाये। ताकि क्षेत्र की जनता को आवाजाही में परेशानी न हो और उनकी उम्मीदें पूरी हो सकें।

Comments are closed.

Light
Dark