Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चार सूत्री मांगों को लेकर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मिले झारखंड पशुपालन विभाग के कर्मचारी, सौंपा ज्ञापन

20 अगस्त से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर है एआई कर्मचारी

160

गिरिडीह। विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चिकालिन हड़ताल पर डटे झारखंड पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारियों ने गुरुवार को परिसदन भवन में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की और कृषि एव पशुपालन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बताया कि पशुपालन विभाग में कार्यरत लगभग 1600 एआई० कर्मचारियों के बदौलत ही झारखण्ड में पशु की सेवा हो पा रही है, लेकिन उन लोगों के मुख्य मांगों को अब तक पूरा नहीं किया जा रहा है। कहा कि मांग पुरी नहीं होने के 20 अगस्त से पूरे राज्य में अनिश्चकालीन हडताल है।

इस दौरान उन्होंने एआई० कर्मचारी की न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित करने एवं 2019 से बकाया राशि भुगतान करने, पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एआई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत करने, पशुपालन विभाग से तृतीय एंव चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर एआई कर्मचारी को वरीयता योग्यात के आधार पर नियमित करने तथा वर्तमान मानदेय राशि व प्रोत्साहन राशि देय बीमा लाभ का ससमय भुगतान व्यवस्था सरल करने की मांग की है।

मौके पर आफताब आलम, अजय वर्मा, विकास वर्मा, मेघलाल मंडल, अजय कुमार दास, निरंजन कुमार, अनुज वर्मा, गोपाल वर्मा, विमलकांत मौर्य, दीपक कुमार, महेंद्र प्रसाद वर्मा, मुकेश यादव, आशीष रंजन आदि मौजूद थे।

Comments are closed.