Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखण्ड में “पोलिटिकल ड्रामा”, झामुमो के दो विधायकों ने भाजपा में जाने की ख़बरों का किया खंडन

दशरथ गागराई ने जारी किया प्रेस रिलीज़ तो समीर मोहन्ती ने जीपीएस लोकेशन युक्त फोटो किया पोस्ट, लिखा क्षेत्र में हूँ

576

राँची : झारखण्ड में जारी सियासी ड्रामे के बीच झामुमो के दो विधायकों ने भाजपा में जाने की ख़बरों का खंडन किया है. विधायक दशरथ गागरई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की किसी भी सम्भावना से इन्कार किया है. प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि मैं मीडिया में चल रही इस प्रकार की किसी भी खबर का खंडन करता हूँ. मैं वर्तमान में अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिलान्यास/उद्घाटन के कार्यक्रमों में शामिल हूँ.

दशरथ गागराई ने जारी किया प्रेस रिलीज़
दशरथ गागराई ने जारी किया प्रेस रिलीज़

 

उन्होंने एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि खरसाँवा की जनता ने भूखे-प्यासे रहकर उन्हें जिताया है. खरसाँवा की जनता का उन पर बहुत बड़ा क़र्ज़ है, भाजपा में शामिल होकर वे अपने मतदाताओं को धोखा नहीं दे सकते. झामुमो माटी की पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं इस पार्टी का सिपाही हूँ.

sawad sansar
समीर मोहन्ती ने जीपीएस लोकेशन युक्त फोटो किया पोस्ट
समीर मोहन्ती ने जीपीएस लोकेशन युक्त फोटो किया पोस्ट

 

इधर सुबह से चर्चा में रहे एक और विधायक समीर मोहंती ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भाजपा में शामिल होने की ख़बरों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने जीपीएस लोकेशन युक्त अपना एक फोटो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि हम क्षेत्र में बने हुए हैं. समीर मोहंती वर्तमान में बहरागोड़ा से झामुमो के विधायक हैं.

Comments are closed.