हिरोडीह के बेरिया गांव में जमीन विवाद में हुई महिला की हत्या
बेटे ने सगे चाचा पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। हिरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर एक महिला की हत्या हो गई। मृतका मुस्तकीम अंसारी की पत्नी रबिया खातून थी। उसकी हत्या धारदार हथियार से सिर पर वार कर किया गया। घटना को लेकर मृतका रबिया के पुत्र ने बताया कि जब वह उठा तो हो हल्ला होने पर उसे घटना की जानकारी हुई। बताया कि सुबह उसकी मां मवेशियों को चारा दे रही थी। इसी दौरान पीछे से उसकी मां के सिर पर वार किया गया। घटना में मौके पर ही उसकी मां की मौत हो गई।
घटना के बाबत मृतका के बेटे ने मां की हत्या का आरोप अपने सगे चाचा समेत अन्य पर लगाते हुए कहा कि उसके चाचा से उसका विवाद चल रहा था। इस दौरान चाचा और उसके दामाद ने एक एक करके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। मामले को लेकर 10 दिन पूर्व फैसला भी हुआ था। इसके बावजूद आज उसकी मां की हत्या कर दी गई। घटना को लेकर मृतका के बेटे ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही हिरोडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले को लेकर छानबीन में भी जूट गई है।
Comments are closed.