जनता की आवाज ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम, बगोदर के अरारी पंचायत भवन परिसर में लगाए पौधे
पर्व त्योहर सहित विभिन्न अवसरों पर लगाएं पेड़: छोटे लाल यादव
गिरिडीह। बगोदर प्रखंड के अरारी पंचायत भवन में बुधवार को जन संगठन जनता की आवाज के द्वारा वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पचांयत भवन परिसर व आस पास कई पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने लोगों को वृक्ष लगाने को लेकर आगे आने का अहवान किया। साथ ही कोरोना काल के समय ऑक्सीजन की कमी, बारिश नहीं होना, वायु प्रदूषण सहित अन्य समस्याएं सिर्फ पेड़ों की हो रही लगातार कटाई के कारण ही हो रही है। वहीं बगोदर पूर्वी जिला परिषद सदस्य रीता महतो ने कहा कि पेड़ ही जीवन है यदि पेड़ नहीं होता तो हम लोगों का जीना मुश्किल हो जाता। क्योंकि पेड़ के द्वारा ही ऑक्सीजन मिलता है। उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने के लिए अपने जन्म उत्सव सहित अन्य हर त्योहार में पेड़ लगाने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए पेड़ लगाइए। कहा कि वे पर्यावरण सुधता को लेकर हर साल बरसात के समय विभिन्न गांवों में में पेड़ वितरण करते आ रहे हैं और इस वर्ष भी पेड़ वितरण कर रहे है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य पंकज यादव रतन पाण्डेय, नारायण पाण्डेय, देवनाथ राणा, वार्ड सद्स्य के साथ सैकड़ों ग्रामीण महजूद थे।
Comments are closed.