Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

करंट की चपेट में आने से आशीवार्द रिजॉर्ट में काम कर रहे दो विद्युत मजदूर की मौत

रिजॉर्ट के मुख्य द्वार पर डेकोरेशन के गेट में लगे बिजली उपकरण को खोलने के क्रम में हुई घटना

255

गिरिडीह। गिरिडीह के सिहोडीह पटेल नगर में संचालित आशीर्वाद रिजॉर्ट में डेकोरेशन का काम कर रहे दो मजदूर की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। मृतक आकाश कुमार धरियाडीह का रहने वाला था। जबकि अंशु कुमार गराहाटांड़ का रहने वाला था। घटना के बाबत बताया जाता है कि आशीवार्द रिजॉर्ट के मुख्य द्वार के पास बने डेकोरेशन के गेट में लगे लाईट को खोला जा रहा था। तभी अचानक बिजली कड़की और गेट के उपर चढ़े आकाश और अंशु करंट लगने से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फनन में दोनों को नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा दोनों को बिजली का करंट लगने की बात भी कही जा रही है।

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतक के परिजन सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। जहां आकाश और नीशु का शव देखते ही परिजनों के चित्कार से पूरा अस्पताल दहल उठा। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, भाजपा नेता दिनेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

 

इधर घटना की सूचना के मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही मामले की जांच में जूट गई है।

Comments are closed.