Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नीट परीक्षा में बरती गई अनियमिता के विरोध में बहुजन-मुक्ती-पार्टी युवा प्रकोष्ठ ने दिया धरना

नीट परीक्षा की पुनः कराने सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

215

गिरिडीह। नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में बहुजन-मुक्ती-पार्टी युवा प्रकोष्ठ के द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया। धरना के माध्यम से उन्होंने नीट की परीक्षा पुनः पारदर्शी तरीके से कराने की मांग की। इस दौरान पार्टी के प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त को ज्ञापन सोंपा।

धरना को संबोधित करते हुए कहा कि नीट जैसी परीक्षा में जिस प्रकार से अनियमितता बरती गई उससे साफ पता चलता है कि सरकार के कार्यकाल में सिर्फ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से पूरी पारदर्शिता के साथ नीट की परीक्षा कराने की मांग की।

धरना में बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष जयनारायण दास, गिरिडीह लोकसभा के सह-प्रभारी मंसूर अंसारी, धनवार विधानसभा प्रभारी अरविन्द नागवंशी, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी अबुन टुडू, बगोदर विधानसभा विधानसभा प्रभारी भिखी पासवान, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शहीद रजा, प्रवीण कुमार के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.