Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बगोदर पुलिस के हत्थे चढ़ा लेवी वसूलने वाला गिरोह एनएसपीएम का कुंख्यात अपराधी सचिन मंडल

गुप्त सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में सरिया के अमनारी गांव से हुई गिरफ्तारी

195

गिरिडीह। नक्सलियों के तर्ज पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले प्रतिबंधित संगठन एनएसपीएम संगठन के अपराधी को दबोचने में बगोदर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी सचिन मंडल शुरु से एनएसपीएम संगठन के सरगना उमेश गिरि का खास रहा है। एसडीपीओ धनजंय राम के नेत्तृव में बगोदर-सरिया पुलिस ने सचिन मंडल को गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम को सरिया थाना इलाके के अमनारी गांव से दबोचा। बगोदर में यही एनएसपीएम संगठन बेहद कंुख्यात माना जाता है। संगठन द्वारा छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े ठेकेदारों से लेवी वसूली करने का काम बगोदर का उमेश गिरि अपने गिरोह के सचिन मंडल जैसे अपराधियों से कराता था।

पुलिस के हत्थे चढ़े सचिन मंडल से दोनों थानों की पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरोह के सरगना उमेश गिरि के इशारे पर सचिन मंडल ने एक बड़े ठेकेदार पर लेवी नहीं मिलने पर फायरिंग किया था। वहीं सरिया ओर बगोदर में लूट और डकैती व अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज है। तो अवैध हथियार रखने को लेकर विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व एसडीपीओ के नेत्तृव में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने एनएसपीएम गिरोह के एक ओर अपराधी को दबोचा था। वहीं चंद दिनों में यह दुसरी बड़ी सफलता पुलिस की हाथ लगी है।

Comments are closed.