बेंगाबाद ऑटो और कार में हुई टक्कर, महिला की मौत, तीन घायल
देवघर से धनबाद जाने के क्रम में बेंगाबाद में हुई घटना
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुटिया के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो और नेक्सा कार में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर में जहां आटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार भी सड़क किनारे पलटी मार दिया। इस घटना में धनबाद की रहने वाली 40 वर्षीय आशा देवी नामक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत राहत बचाव कार्य में जूट गए।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच करने के साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि अन्य लोगों को इलाज के लिए भी सदर अस्पताल भेजा गया। मृतका का पोस्टमार्टम होने के बाद सभी धनबाद चले गए।
जानकारी के अनुसार नेस्का कार देवघर से गिरिडीह की ओर आ रही थी। जिसमें चालक के अलावे एक महिला सहित दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कार जब घुटिया के समीप पहुंची तो वहां विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था की कार सड़क किनारे पलटी मार दिया और कार में सवार महिला आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गईं। जबकि कार में सवार अन्य लोगों के अलावे ऑटो चालक भी घायल हो गया।
Comments are closed.