Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसपी के निर्देश पर चला अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ अभियान

मांझीडीह गांव में डोजरिंग किए गए करीब दर्जन भर खंता

203

गिरिडीह। अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार जीरो टोलरेंस की नीति पर अभियान चलाएं हुए है। इसी क्रम में कोयले के अवैध कारोबार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को सीसीएल के महाप्रबंधक बसाक चाौधरी, सदर एसडीपीओ विनोद रवानी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने मांझीडीह गांव में दर्जन भर से अधिक खंतो को डोजरिंग कर बंद किया। खंतो को बंद करने का अभियान सुबह से शुरु हुआ, जो दोपहर तक जारी रहा। करीब चार घंटे की कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ दर्जन से अधिक खंतो की बुलडोजर चलाकर डोजरिंग की गई।

मौके पर मौजूद जीएम बसाक चौधरी ने कहा कि कोयला चोरी होने के कारण गिरिडीह सीसीएल को अक्सर बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ता है। कहा कि उनका टारगेट सीसीएल में कोयला चोरी को जीरो करना है।

Comments are closed.