Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पहली बारीश में ही कोदाईबांक से बेलवाना तक बना मुख्यमंत्री ग्राम सड़क बहा, कई स्थानों पर सड़क के अंदर बना गोफ

करीब चार करोड़ की लागत से बना था तीन किलोमीटर कालीकरण व पीसीसी सड़क लोगों ने विभागीय अधिकारी व संवेदक पर लगाया अनियमिता का आरोप

245

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के कोदाईबांक पीडब्लूडी रोड से बेलवाना तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हाल के दिनों में बना कालीकरण सड़क व पीसीसी निर्माण पहली बारिश में टूटने लगा है। मार्च 2024 में उक्त सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया गया था। उक्त सड़क निर्माण लगभग चार करोड़ की लागत से सवा तीन किमी की गई है, लेकिन आर्यों विभाग के अधिकारी और संवेदक की मिलीभगत से सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता के कारण कालीकरण सड़क और पीसीसी में कई जगह टूट कर बहने लगा है। कही सड़क के नीचे बीचों बीच गोफ बन गया है। जिससे भारी वाहनों के गुजरने पर सड़क पर धंस सकती है।

इलाके के ग्रामीण मो0 रब्बानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ की लागत से सवा तीन किमी तक उक्त सड़क बनाया गया है। सड़क निर्माण के समय जहां पर गार्ड वाल और पुलिया की जरूरत थी उसे नही दिया गया है और न ही फ्लैक ही भरा गया। सवा तीन किमी की सड़क में छोटे-छोटे तीन चार पुलिया दिया है, लेकिन जहां पानी निकासी के लिए आवश्यक था उस स्थान पर पुलिया का निर्माण किया गया। वहीं मुखिया पति मो0 फारूक ने कहा कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। जिसके कारण ही पहली बारिश में ही सड़क की दुर्दशा हो गई।

इधर ग्रामीणों की शिकायत पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो0 मुनीब कार्य स्थल पहुंच कर सड़क की स्थिति से अवगत होने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई। सबंधित विभाग के जेई सड़क निर्माण कार्य करने समय स्थल नही पहुंचने से ग्रामीणों की शिकायत दब कर रह जाती है। सड़क निर्माण में विभाग के अधिकारी की मिलीभगत है। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो ओर सबंधित विभाग के अधिकारी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.