बरात जा रहें वाहन में रखे पटाखे में लगी आग।
बाल बाल बचे वाहन में बैठे बाराती और ड्राईवर।
गिरिडीह। गिरिडीह- तिसरी मुख्य सड़क स्थित तिसरी पुल के पास पलमरुआ गांव से दुलहो ओर कुबरी गांव के लिए मंगलवार की देर रात को निकली बरात में शामिल वरना कार में रखे पटाखो में आग लग गई। जिसके कारण पूरी कार धूं धूं कर जल गई। कार में बैठे बराती और ड्राइवर किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और कार के साथ साथ कार के समीप बिखरे पटाखों को जप्त कर लिया। इस दौरान सूचना मिलते ही खोरीमहुआ से फायर ब्रिगेड कर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी।
बताया जाता है की पलमरुआ गांव के मो अयूब के दो बेटों की शादी को लेकर मंगलवार की रात को एक साथ बरात निकली थी। इस बीच बराती में जा रहें वरना कार के डिक्की में रखे पटाखो में आग लग गई और वे ब्लास्ट करने लगी। पटाखों में आग लगने के बाद जैसे ही आग फैलते हुए कार में लगी वैसे ही कार के ड्राइवर ने तत्परता से वाहन को रोक कर सभी लोगो को बाहर निकाला
Comments are closed.