डुमरी से नाबालिग का अगवा कर भाग रहे साधु के वेश में तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, हरियाणा नंबर प्लेट लगे स्कॉर्पियों से आए थे तीनों अपराधी एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, हरियाणा नंबर प्लेट लगे स्कॉर्पियों से आए थे तीनों अपराधी
गिरिडीह। साधु के वेश में एक नाबालिग बच्ची को लेकर फरार हो रहे तीन अपराधियांे को नगर थाना पुलिस दबोचने में सफल रही। वहीं पुलिस ने स्कार्पियो को बस पड़ाव के पास जप्त कर लिया है। जब्त स्कार्पियो में हरियाणा का नंबर प्लेट लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार हरियाणा नम्बर प्लेट के वाहन से साधु के वेश में तीन अपराधी डुमरी थाना इलाके से एक नाबालिग को बेचने के उद्देश्य अगवा करके ले जा रहे थे।
इसी क्रम में एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और सबसे पहले तकनीक के सहयोग से बस पड़ाव पहुंचे और स्कॉर्पियों में बैठे नाबालिग बच्ची को लेकर बैठे तीनो साधुओं को दबोच लिया। नगर थाना प्रभारी ने नाबालिग को तीनो साधुओं से मुक्त कराया और उसके डुमरी से आए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस गिरफ्त में आए तीनांे अपराधियों में सरोज लाल देव, सुनील लाल देव और त्रिपुरारी लाल देव शामिल हैं। नगर थाना पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
Comments are closed.