Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मुफ्फसिल क्षेत्र के महेशपुर गांव में संदीप नामक युवक की बेरहमी से की गई हत्या

नवनिर्मित घर से गायब हुआ संदीप, देर रात को घर से कुछ दूरी पर मिली लाश चाचा ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

446

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के बरमसिया में शुक्रवार की देर रात को 35 वर्षीय संदीप मंडल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार मृतक की लाश पर किसी प्रकार का प्रतिबंधित केमिकल या एसिड भी डाला गया। घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

घटना के बाबत मृतक के चाचा फागू मंडल ने बताया कि संदीप मंडल शुक्रवार को नए घर पर काम करवा रहा था। इस बीच दोपहर में जब मजदूर खाना खाकर लौटे तो देखा की संदीप की बाइक लगी हुई है, लेकिन संदीप नहीं है। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश के रुकने के बाद भी जब संदीप नही आया तो लोगों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान संदीप का मोबाईल भी लगातार बंद आ रहा था। वहीं रात के लगभग साढ़े नौ बजे के बाद घर से पचास मीटर की दूरी पर संदीप का शव मिला।

उन्बहोंने बताया कि 31 मई को बोरिंग करने को लेकर पड़ोस के ही प्रयाग मंडल, लक्ष्मण मंडल, तेजलाल मंडल, सुनील मंडल, राजू मंडल, निर्मल मंडल सहित अन्य के साथ संदीप का विवाद हुआ था। उस वक्त भी उक्त लोगों ने संदीप पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। मामले को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर भी दर्ज की गई थी। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उक्त लोगों ने ही संदीप को पहले उसके निर्माणाधीन घर से अगवा किया और उसकी हत्या कर दी। फिर रात में अंधेरा होने के बाद लाश को फेंक दिया गया।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मुफ्फसिल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को पूरे मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि संदीप की हत्या की गई है। शव मृतक के घर से थोड़ी दूरी पर मिला है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साथ ही मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.