Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

केन्द्रीय मंत्री के स्वागत में भाजपा ने किया अभिनंदन समारोह का आयोजन

पार्टी नेताओं ने पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर केन्द्रीय मंत्री का किया स्वागत सरकार की योजनाओं के साथ ही जनता को रोजगार मुहैया कराना उद्देश्य: अन्नपूर्णा देवी

297

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्रीय मंत्री बनने के पश्चात कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को गिरिडीह पहुंची। गिरिडीह आगमण होने के बाद केन्द्रीय मंत्री का कई स्थानों पर अभिनंदन किया गया। इस दौरान हरिचक स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा के द्वारा केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आगमण पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, चुन्नूकांत, सुरेश साव, प्रणव वर्मा, दिनेश यादव, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगायच, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, दिलीप वर्मा, कामेशर पासवान, यदुनंदन पाठक, जिप अध्यक्षा मुनिया देवी, शालिनी वैश्खियार, तनुजा सहाय, सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और माला पहनाकर व अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।

मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में अपना योगदान देने के बाद पहली बार गिरिडीह आई हूं। कहा कि यहां के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही विभागीय स्तर पर केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में हुई हिंसा व झारखंड में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर पूरा विपक्ष खामोश है। कहा कि जिस तरह से झारखंड में हिंसा बढ़ी है उसका जवाब राज्य की जनता आने वाले चुनाव में देगी।

Comments are closed.