Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सतह पर आया भाजपा का अंदरूनी कलह, देवघर में सांसद समर्थकों और विधायक समर्थकों में मारपीट

दोनों ही गुटों ने किया पुतला दहन, एक दूसरे पर लगाए कई गंभीर आरोप

271

देवघर :  अनुशासन और मर्यादा का दंभ भरने वाली भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. ख़ास तौर पर झारखण्ड में तो मामला जुबानी जंग से अब जूतम-पैजार तक आ गया है. ऐसा ही कुछ सोमवार को देवघर में देखने को मिला, जब गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और देवघर से भाजपा विधायक नारायण दास के समर्थकों के बीच जम कर बहसबाजी और धक्का-मुक्की हुयी. मामला यहाँ भी बैकवर्ड और फॉरवर्ड का हो गया.

दरअसल इन दिनों लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा की ओर चुनाव परिणाम की समीक्षा की जा रही है. इसी सिलसिले में देवघर में भी समीक्षा बैठक थी. सोमवार को पार्टी के महामंत्री और राज्यसभा सासंद आदित्य साहू और उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय देवघर पहुंचे और यहाँ के एक होटल में बैठक शुरू की. बैठक में होनी थी समीक्षा, पर शुरू हो गया रण. बैठक रण क्षेत्र में तब्दील हो गई और सांसद व विधायक समर्थकों में मार-पीट होने लगी. काफी देर तक पूरा होटल रण क्षेत्र बना रहा. मामले में देवघर विधायक नारायण दास का आरोप है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों ने देवघर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है.

मौके पर मौजूद देवघर विधायक नारायण दास ने सांसद निशिकांत दुबे पर काफी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निशिकांत दुबे जब से चुनाव जीते हैं, अनाप-शनाप हरकतें कर रहे हैं. उनको लगता है कि वे कार्यकर्ता के दम पर नहीं, बल्कि अपने दम पर चुनाव जीते हैं. देवघर विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ सांसद के समर्थकों ने गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया. साथ ही देवघर विधायक ने सांसद के समर्थकों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

दोनों ही गुटों ने फूंका पुतला, खूब की नारेबाजी

सतह पर आया भाजपा का अंदरूनी कलह, देवघर में सांसद समर्थकों और विधायक समर्थकों में मारपीट

बैठक में मारपीट की इस घटना के बाद दोनों ही गुट के समर्थक सड़कों पर उतर गए और जम कर बवाल काटा. विधायक नारायण समर्थकों ने देवघर के टावर चौक पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया और सांसद के विरोध में जमकर नारेबाजी की. दूसरी ओर सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों ने विधायक नारायण दास का पुतला फूंका और उन्हें ब्राह्मण विरोधी बताया.

निशिकांत दुबे ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की

सतह पर आया भाजपा का अंदरूनी कलह, देवघर में सांसद समर्थकों और विधायक समर्थकों में मारपीट

इधर, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वे बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. पार्टी के कार्यकर्ता कोई भी प्रतिक्रिया, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे. बैठक के दौरान संयम बरतेंगे.

Comments are closed.