Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मधुबन में आयोजित श्रीराम कथा में उमड़ रही है भक्तों की भीड़, कथा सुन हो रहे है निहाल

भगवान श्रीराम ने मानव समाज को सभ्यता व संस्कृति से तथा जैन मुनियों ने अहिंसा परमोधरम से कराया अवगत: मोरारी बापू

263

गिरिडीह। मधुबन के मकर सक्रांन्ति मेला मैदान में पिछले तीन दिनों से पारसनाथ राम कथा आयोजन समिति द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय स्तर के कथा वाचक मोरारी बापू के श्रीराम कथा को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। तीर्थंकरों के निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर मधुबन में श्रीराम कथा का श्रवण कर भक्त निहाल भी हो रहे है। सोमवार को भी गिरिडीह समेत बाहर से आएं हजारों की संख्या में भक्त आयोजन स्थल पर जूटे और श्रीराम कथा का श्रवण किया।

आयोजन के तीसरे दिन सोमवार को कथा स्थल में मोरारी बापू के मंच के समीप आयोजन समिति द्वारा अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह के तर्ज पर भव्य राम मंदिर का मॉडल तैयार किया गया था। इस गर्भगृह में मर्यादा पुरुषोतम की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी संदीप गौतम और सोनम विश्नोई समेत कई वीआईपी मोरारी बापू के दर्शन के लिए पहुंचे, और उनका आशीर्वाद लिया।

प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने कहा कि जैप मुनियों के निर्वाण भूमि में राम कथा के आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है। सम्मेद शिखर की यह धरा काफी पवित्र है। जहां 20 तीर्थंकरों ने दीक्षा ग्रहण करते हुए मोक्ष हासिल किया और जिनके दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्वालु देश के कई दुसरे राज्यों के साथ विदेशों से भी आते है। कहा कि मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम ने मानव समाज को सभ्यता और संस्कृति का बोध कराया। वहीं जैन मुनियों ने भी मानव समाज को अहिंषा परमो धर्म का संदेश देकर उन्हें जीवन से आत्मसात कराया।

आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रदीप अग्रवाल, बांके बिहारी शर्मा, मुकेश जालान, प्रमोद कुमार, राहुल केडिया सहित अन्य सदस्यों द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।

Comments are closed.