Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रतिबिम्ब पोर्टल के सहयोग से पुलिस को पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

गांडेय थाना क्षेत्र में कर रहे थे साइबर क्राइम, पुलिस टीम ने छापेमारी कर दबोचा फर्जी सीम का उपयोग कर जस्ट डायल एप्प सहित कई माध्यम से करते थे लोगों से ठगी

384

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस को इस बार पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली की गाण्डेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है। इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, आरक्षी जितेन्द्र कुमार महतो, दामोदर प्रसाद मेहता ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में देवघर मारगोमुण्डा थाना के बनसिम्मी का 19 वर्षीय सहनवाज अंसारी, डुमरिया का 22 वर्षीय दीपक कुमार, हीरोडीह थाना के टिकोडीह का 24 वर्षीय उपेन्द्र कुमार महथा, तिसरी भिता का 25 वर्षीय रंजित चौधरी, बिरनी भदखॉ का 28 वर्षीय प्रकाश कुमार वर्मा शामिल है। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, 29 सीम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक, 20 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 लैपटॉप और 02 क्युआर कोड बरामद किया है।

बताया गया कि उक्त अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग कर जस्ट डायल एप्प के माध्यम से ग्राहको से इंक्वायरी के नाम पर उनके साथ पैसो की ठगी करते है। साथ ही व्हाट्सअप पर गेमिंग एप का लिंक भेज कर आम लोगो को झांसे मे लेकर ठगी करते है। ग्राहकों का आधार कार्ड, पासबुक एवं अन्य कागाजात धोखा से रखकर, उसके उपयोग से ठगी के पैसा कमीशन लेकर प्रज्ञा केन्द्र से निकलवाने का काम करते है।

Comments are closed.