Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लायंस क्लब जागृति क्लब ने एकल विद्यालय अभियान केन्द्र में किया वृक्षारोपण

पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब चला रही है अभियान: सरिता बरनवाल

303

गिरिडीह। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लायंस क्लब की ओर से वन मल्टीपल वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में लायंस इंटरनेशनल मल्टीपल 322 के आह्वान पर लायंस क्लब गिरिडीह जागृति के द्वारा मधवाडीह स्थित एकल विद्यालय अभियान के प्रमुख केन्द्र पौधारोपण किया गया। क्लब की अध्यक्षा सरिता बरनवाल की नेतृत्व में क्लब की सचिव लायन मीना गुप्ता, लायन रीना सिंह, लायन बबिता बरनवाल, लायन अरुणानाथ मंडल, लायन सुषमा गुप्ता सहित कई सदस्याएं एकल विद्यालय अभियान केन्द्र पहुंची और पूरे उत्साह के साथ फलदार व छायादार पेउ़ लगाया।

मौके पर क्लब अध्यक्षा लायन सरिता बरनवाल ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी है। कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। क्योंकि पेड़ पौधे के माध्यम से ही प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।

Comments are closed.