Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

समाहरणालय स्थित पलाश मार्ट का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त, सामानों की की खरीदारी

आमलोगों से भी की पलाश मार्ट से खरीदारी करने की अपील, कहा पलाश मार्ट में बिक्री होने वाले उत्पादों की गुणवत्ता का रखा जा है पूरा ध्यान

241

गिरिडीह। समाहरणालय स्थित पलाश मार्ट का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पलाश मार्ट के माध्यम से सखी मंडल की दीदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने पलाश मार्ट से मकई का आटा, मधु, मूढ़ी, मल्टी ग्रेन आटा, चना, सत्तू, चप्पल, साबुन, दोना और मोमबत्ती आदि की खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने आमजनों से भी पलाश मार्ट से खरीदारी करने की अपील की।

मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि पलाश मार्ट में बिक्री होने वाले उत्पादों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है। पलाश मार्ट के माध्यम से सखी मंडल की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का यह एक सक्रिय प्रयास है। उनके द्वारा बनाए जा रहे सभी उत्पादों की पलाश ब्रांडिंग की जाती है, ताकि पलाश मार्ट को बेहतर मार्केट उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समाहरणालय परिसर में दीदी किचन भी खोला जायेगा।

Comments are closed.