Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने कराई शादी

शादी के बाद मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों में हुई नोंक झोंक

1,013

गिरिडीह। गावां प्रखंड के एक गांव में युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद ग्रामीणों ने बगल के मंदिर में उसकी शादी करा दी। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। शादी होने के बाद युवक के पिता ने स्थल पर पहुंचकर हंगामा करते हुए युवती को घर ले जाने से इंकार कर दिया। इस दौरान युवक और युवती दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक होने लगी। मामले की सूचना के बाद मुखिया प्रतिनिधि निरंजन सिंह ने गावां पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर गावां पुलिस मौके पर पहुंची और युवक और युवती के परिजनों को थाना ले आई।

मामले को लेकर थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि युवक और युवती के परिजनों को थाना बुलाया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस दोनों पक्षों से बात कर रही थी।

Comments are closed.