Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने किया रोड शो, कहा

कहा कि एक समृद्ध और सशक्त गिरिडीह का निर्माण करना ही मेरा लक्ष्य

794

गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा चुनाव में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने अपने चुनावी अभियान के मंगलवार को गिरिडीह में रोड शो किया। रोड शो पंचम्बा चुनाव कार्यालय से शुरू होकर भंडारीडीह, टावर चौक, कालीबाड़ी, बड़ा चौक, वीर कुंवर सिंह चौक तक जाकर समाप्त हुआ। रोड शो में काफी संख्या में मोटरसाइकिल में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। इस दौरान डॉ उषा सिंह ने आम जनता को संबोधित किया और चुनाव में समर्थन देकर विजयी बनाने की आग्रह किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि आज मैं गिरिडीह लोकसभा में एक साधारण नागरिक के रूप में आपके सामने खड़ी हूं, जो आपके दर्द और प्रत्याशाओं को समझती हूं। हमारा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र एक महत्वपूर्ण समय से गुजर रहा है। मैं आपके साथ हूं और मेरी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में सुधार करना है। कहा कि एक समृद्ध और सशक्त गिरिडीह का निर्माण करना ही मेरा लक्ष्य है।

sawad sansar

रोड शो के दौरान रिंकी देवी, ज्योति यादव, प्रीति कुमारी, प्रिया सिंह, अमित सिंह, सुरेश सिंह, राहुल दास, जिसन अंसारी, गगनदीप सिंह, रोहित शर्मा, नीरज कुमार, सूरज दास, अब्दुल अंसारी, कादिर अंसारी, मो अकबर, गोविंद यादव, विकास कुमार, महावीर राम, शोभा देवी, अनीता देवी, कौशल्या देवी, कली देवी, भरत वर्मा, सुरेश, मनोजीत मांझी, मनोज कुमार, राजेश महतो, दिलीप महतो, सुनीता देवी, बेबी कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Comments are closed.