Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बगोदरडीह के घाघरा कॉलेज के समीप एसएसटी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत

चुनाव कार्य के लिए एसएसबी जवानों को लेकर गढ़वा जा रही थी एसएसटी टूरिस्ट बस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, राहत कार्य जारी

530

गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह में मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में एसएसबी जवनों को लेकर जा रही एसएसटी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक अर्धसैनिक बल के जवान की मौत हो गई। जबकि कई जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह सहित कइ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए।

बताया जाता है कि एसएसटी टुरिस्ट बस एसएसबी जवानों को लेकर गिरिडीह से गढ़वा लेकर जा रही थी। बस की तेज रफ्तार होने के कारण बगोदरडीह के पास हाइवे पर बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में फिलहाल एक जवान के मौत की सूचना मिल रही है।

Comments are closed.