गांडेय से आजसू के केन्द्रीय सचिव रहे अर्जुन बैठा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
आजसू से पूरी टीम के साथ इस्तीफा देने की कही बात
गिरिडीह। गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को एनडीए गठबंधन को उस वक्त झटका लगा जब आजसू के केन्द्रीय सचिव रहे अर्जुन बैठा अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ गुलाम समदानी के पास नामांकन पर्चा भरा। उन्होंने एक सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अर्जुन बैठा ने कहा कि वो आजसू से इस्तीफा दे चुके है। इतना ही नहीं उनके साथ पूरे गांडेय विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं ने आजसू से इस्तीफा दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर खुद के उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा की आजसू प्रमुख सुदेश महतो के साथ उनका अंतिम बैठक हुआ। जिसमंे आजसू प्रमुख ने 2024 के आने वाले चुनाव का हवाला देते हुए भरोसा दिलाया, लेकिन वो भाजपा से मिल रहे उपेक्षा के कारण घुटन महसूस कर रहे थे। इसलिए उन्होंने खुद और गांडेय से आजसू की पूरी टीम ने इस्तीफा देकर चुनाव लडने का एलान किया। कहा कि जब चुनाव लडने का निर्णय लिए है तो एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज कराना ही उनकी प्राथमिकता में है।
Comments are closed.