Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

व्यवहार न्यायालय में शनिवार को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकर की सचिव ने दी जानकारी

264

गिरिडीह। झालसा और जिला विधिक सेवा प्राधिकर द्वारा व्यवहार न्यायालय में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जोर शोर से तैयारी की जा रही है। गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकर की सचिव सोनम बिश्नोई ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मनोज कुमार प्रसाद के नेतृत्व में इस विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमंे बिजली विभाग और एनआईए एक्ट से जुड़े लंबित केस का निष्पादन किया जाना है।

कहा कि इस खास लोक अदालत को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मनोज कुमार प्रसाद समेत अन्य न्यायिक अधिकारी दीप जलाकर इसका उद्घाटन करेंगे। कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित केस का निष्पादन किया जा सकेगा। इस दौरान बिजली चोरी से जुड़े मामलों से जुड़े परेशान लोगो को राहत मिल सके। मौके पर दिलीप कुमार समेत कई न्यायालय कर्मी मौजूद थे।

Comments are closed.