Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नगर निगम ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

आर्मी की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों ने मतदान को लेकर लिया शपथ

227

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के तहत जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व व्यापक जन जागरूकता मतदाता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गिरिडीह नगर निगम के द्वारा कार्यक्रम किया गया। सर्कस मैदान में योद्धा एकाडेमी द्वारा आर्मी की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के बीच लोकतंत्र के महत्व को बताया गया। इस दौरान उपस्थित युवक-युवतियों के बीच टी-शर्ट एवं टोपी का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार हांसदा ने युवक-युवतियों को मतदान हेतु शपथ दिलाया।

मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है। कहा कि हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र के निर्माण व विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। नगर प्रबंधक आनंद राज ने कहा कि मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमें स्वयं और अन्य को भी जागरूक करना है। कहा कि मजबूत लोकतंत्र ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है इसलिए हम सभी को मतदान की तिथि को मत का प्रयोग अवश्य करना है। वहीं इस दौरान युवक-युवतियों से जिला प्रशासन द्वारा आगामी गुरूवार को आयोजित रन फॉर वोट कार्यक्रम में अवश्य भाग लेने के लिए अपील किया गया।

मौके पर योद्धा अकादमी के अभिषेक मिश्रा, अभिजीत मिश्र, सीआईएसएफ में चयनित बबली कुमारी, लक्ष्मी, खुशबु, सचिन, प्रदीप, राहुल के अलावा निगम के गौरी शंकर यादव, सुशील सोनु, निशांत वर्मा, शिवम राय, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

Comments are closed.