Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जयंती पर याद किए गए वीर कुंवर सिंह, क्षत्रिय समाज ने किया भंडारा का आयोजन

एसएसभीएम में जयंती कार्यक्रम मनाते हुए कुंवर सिंह की जिवनी पर डाला गया प्रकाश

227

गिरिडीह। वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर स्टेशन रोड के समीप वीर कुंवर सिंह चौक पर जिला क्षत्रिय समाज के द्वारा वीर कुवंर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कुवंर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या मे ंलोग शामिल हुए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर समाज के अध्यक्ष विष्णु सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

इधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने दीप जलाकर उनके चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर रुचिता कुमारी, शगुन कुमारी, अंकिता कुमारी एवं दिवेश मिश्रा ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। वहीं प्रधानाचार्य ने कहा कि देश में कुछ ऐसे विलक्षण व्यक्तित्व के होते हैं जो नियति से दो-दो हाथ करते हुए अपने जीवन को पल्लवित पुष्पित करते हैं। सन 1857 ई के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने परंपरागत बेड़ियों में जकड़ी राजसत्ता को एक नया आयाम दिया था। उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए लेकिन अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Comments are closed.