Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

पर्यटन स्थल खंडोली में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक

275

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के पीरटाड़, बेंगाबाद व अन्य प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पीरटाड़ प्रखंड के मध्य विद्यालय हरलाडीह में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्यूचर वोटर्स के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

इस दौरान एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। डिजिटल वैन के माध्यम से गांव, कस्बों, टोलों में जाकर लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। खासकर वैसे बूथों में जहां पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है।

इस दौरान सभी फ्यूचर वोटर्स को वोट के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चियों को मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारियां साझा की। वहीं खंडोली में स्वीप कोषांग द्वारा नोडल पदाधिकारी, (स्वीप कोषांग) सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में खंडोली डैम में मतदाताओं को जारूगक करने के उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान नौका विहार कर सभी लोगों से मतदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेंगाबाद, सहयोगी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, डीसीपीयू काउन्सलर, हेल्प डेस्क मैनेजर दिवाकर पाठक समेत स्वीप कोषांग की टीम व प्रखंड के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.