Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

बीडीओ समेत 48 लोगों ने किया रक्तदान, कई युवतियों ने किया पहली बार रक्तदान उपायुक्त ने बढ़ाया उत्साह, लोगों से की रक्तदान करने की अपील

695

गिरिडीह। गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ गणेश रजक ने रक्तदान कर किया। वहीं शिविर में 48 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आठ महिला कर्मियों ने भी रक्तदान किया। जिसमें कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। शिविर संपन्न होने के बाद लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित चार रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

sawad sansar

शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए प्रखंड स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। वहीं रेड क्रॉस के चेयरमेन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में डेढ़ सौ से ज्यादा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें हर माह एक से दो यूनिट ब्लड की जरूरत होती है। इसके अलावे डायलासिस य अन्य जरूरतमंद मरीजों को भी रक्त उपलब्ध करवाना होता है। ऐसे में लगभग 300 यूनिट रक्त की प्रतिमाह जरूरत होती है। इस प्रकार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को काफी राहत मिलती है।

शिविर में अंचलाधिकारी मो0 असलम, डॉ शोहेल अख्तर, रेडक्रॉस के सचिव विवेश जालान, उप चेयरमेन चरनजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा, माइक्रो बायोलॉजिस्ट जूली मरांडी, ब्लड बैंक कर्मी संत कुमार, सुधीर कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.