Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वाहन चेकिंग के दौरान करीब 10 लाख नगद बरामद, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछ-ताछ जारी

सरिया थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने की कार्रवाई

638

गिरिडीह : चुनाव के दौरान हर क्षेत्र में मुस्तैद गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर वाहन चेकिंग के दौरान एक गाडी से 9,95,000/- रुपये नगद बरामद किये हैं. ये बरामदगी बीती रात सरिया थाना क्षेत्र से की गई है. आसन्न चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में चेक पोस्ट बना कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान बीती रात सरिया में एक कार की चेकिंग की गई तो इससे 9,95,000/- रुपये नगद बरामद किये गए. कार सवार लोगों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है.

गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जब से आदर्श आचार संहिता लागू हुई है, गिरिडीह पुलिस ने अब तक गिरिडीह जिले में 1,77,33,340/- रुपये नगद बरामद किये गए हैं. इसके अलावा 1300 लीटर अवैध शराब और करीब 29 किलो गांजा भी जप्त किया गया है. जप्त की गई राशि और नशीले पदार्थों को मिला दें तो इनका मूल्य करीब 2 करोड़ 17 लाख रुपये के बराबर है. इनका इस्तेमाल संभवतः चुनाव को प्रभावित करने के लिए होना था.

एसपी ने बताया कि सुरक्षित और फेयर चुनाव कराने के लिए गिरिडीह पुलिस संकल्पित है एयर इसके लिए अधिकारी और जवान, सभी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

Comments are closed.